Jabalpur News: तिलहरी में आटो चालक से लूट करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुंडागर्दी का भूत उतारा
Jabalpur News: Police arrested the youths who looted the auto driver in Tilhari, exorcised the ghost of hooliganism

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आटो चालक के साथ मारपीट कर, नगदी रूपए एवं मोबाइल छीनने वाले 3 लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छीने हुए रूपयो में से नगद 3300 रूपये, 1 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जब्त कर लिया है। दरअसल, आटो चालक से साथ हुई मारपीट का एक वीडियो काफी दिनों से वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और लुटेरों को अच्छा सबक सिखाया।
पुलिस ने बताया कि थाना गोराबजार में 3 जुलाई की देर रात अभय यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बर्न स्टेट कम्पनी छुई खदान मंदिर के सामने सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह आटो चलाता है। 3 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे से सवारी आटो में बैठकर जबलपुर आ रहा था। बरेला कैनाल के पास एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के उम्र लगभग 25-30 वर्ष उसके आटो की सवारी को कुछ बोल रहे थे, तो उसने तीनों लड़कों को मना किया।
जिसके बाद वह आटो लेकर गोराबजार तरफ आने लगा, जैसे ही डाल्फिन होटल के पास पहुंचा। उन तीनों लड़कों ने मोटर सायकल आटो के सामने लगाकर गाली गलोज करते हुए उसे आटो से निकालकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर रोड़ पर पड़े पत्थर से मारपीट करने लगे तभी राहगीर बीच बचाव करने लगे तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच में पुलिस को मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए पतासाजी कर मीत झारिया उम्र 19 वर्ष, शेख ताहिर उम्र 18 वर्ष , सचिन कोल उम्र 19 वर्ष सभी निवासी पानी की टंकी के पास बिग बाजार ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनो ने आटो चालक को रोककर मारपीट करना तथा पर्स एवं मोबाईल छीनना स्वीकार कर लिया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, वीरेन्द्र, मन्नू सिंह, आरक्षक अजीत, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, विनय, एवं डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, तथा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सोनू सिंह, महेश परते, नितिन मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेलाल, जय प्रकाश, धर्मेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, मिथुन, संतलाल, खेमचंद, महिला आरक्षक रेशमी की सराहनीय भूमिका रही।